छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 | Hostel Warden Vacancy 2023

0

छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023  | Hostel Warden Vacancy 2023

 
Hostel warden


Hostel Warden Kya Hota Hai


हेल्लो दोस्तो, Cg Job News ब्लॉग पेज पर आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है,  दोस्तो किसी भी निजी जॉब या फिर Govt Job में लगने से पहले, उस पर्टिकुलर Govt Job की बेसिक डिटेल्स के बारे में आपको पता होना चाहिए, तभी आप ओ Govt Job अचीव कर पाएंगे, ऐसे ही दोस्तो Hostel Warden एक पद है, जिसके कुछ बेसिक डिटेल्स के बारे में आपको आगे के ब्लॉग लेख में जानकारी मिलेगा, तो ब्लॉग पेज में आगे बढ़े उससे पहले, आप जान ले कि आगे ब्लॉग पेज में किस किस पॉइंट्स पर चर्चा होगी, तो सबसे पहले


Hostel Warden क्या है।

Hostel Warden का कार्य क्या होता है।

Hostel Warden के कुल कितने पोस्ट है।

छात्रावास अधीक्षक बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए। 

Hostel Warden ऐज लिमिट क्या होना चाहिए। छात्रावास अधीक्षक फार्म कब आता है, 

छात्रावास अधीक्षक के परीक्षा पैटर्न।

Hostel Warden Syllabus क्या होती है, 

छात्रावास अधीक्षक जोइनिंग कैसे मिलती है, 

Hostel Warden Salary कितना होता है, 

इन सभी पॉइंट्स को हम इस ब्लॉग पेज में डिस्कस करेंगे, 


Hostel Warden क्या है।


तो दोस्तो सबसे पहले छात्रावास अधीक्षक क्या होता है इसे जानते है, दोस्तो Hostel Warden एक तृतीय श्रेणी का पद होता है, जिसका संचालन सभी राज्यों में, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है, इस पोस्ट को इंग्लिश में होस्टल वार्डन या फिर होस्टल सुप्रिडेंट कहते है, दोस्तो छात्रावास अधीक्षक के पद दो श्रेणियों में बटा हुआ है, पहला श्रेणी स, और दूसरा श्रेणी द, जब भी आपकी जोइनिंग इस पोस्ट पर होती है, तो आप सबसे पहले श्रेणी द के छात्रावास अधीक्षक के रूप में जोइन करेंगे, और फिर तीन से चार साल तक इस पद पर कार्य करने के बाद, आपकी पद प्रमोशन श्रेणी स के छात्रावास अधीक्षक के लिए होता है, 


Hostel Warden का कार्य क्या होता है।


अब जानते है एक छात्रावास अधीक्षक का कार्य क्या होता है उसके बारे में, तो दोस्तो छात्रावास अधीक्षक किसी छात्रावास आश्रम या फिर किसी छात्रा गृह शाला का प्रभारी होता है, जहा Hostel Warden को संचालन का कार्य करना होता है, जैसे छात्रावास में रह रहे बच्चों का देख रेख करना, उनके लिए सभी उचित सामग्रियों का प्रबंध कराना, और सभी शासकीय नियमो से, उन सभी बच्चों को जोड़कर रखना, आदि का कार्य एक छात्रावास अधीक्षक का होता है, 


Hostel Warden के कितने पोस्ट है


अब जानते है, छात्रावास अधीक्षक के वर्तमान में कितने पोस्ट है उसके बारे में,  दोस्तो इस ब्लॉग लेख में मैं छत्तीसगढ़ के छात्रावास अधीक्षको की रिक्तियां के जानकारी दूंगा, तो दोस्तो पूरे छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक के कुल पंद्रह सौ दस पद स्वीकृत है, जिसमे से लगभग सात सौ नौ पद भरा हुआ है और लगभग आठ सौ एक पद खाली है, इसे आप ओफिसियल नोटिफिकेशन में देखकर कैलकुलेट कर सकते है,  लिंक मैंने फुटर ब्लॉग पेज में दिया हुआ है ।


Hostel Warden Educational  Qualification 


अब जानते है एक छात्रावास अधीक्षक बनने के लिए क्वलिफिकेशन क्या मांगा जाता है उसके बारे में, तो दोस्तो सभी राज्यो में इस पद के लिए क्वलिफिकेशन अलग अलग हो सकते है, पर छत्तीसगढ़ में इस पद के लिए मिनिमम एजुकेशनल क्वलिफिकेशन, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से, किसी भी स्ट्रीम पर बारवीं क्लास पास मांगा जाता है, साथ ही कंप्यूटर की डिप्लोमा डिग्री आपके पास होनी चाहिए, 


Hostel Warden Age Limit


अब अगला पॉइंट है, ऐज लिमिट क्या मांगा जाता है, इसे जानते है, तो दोस्तो इस पद के लिए, सभी राज्यों में ऐज लिमिट, मिनिमम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष मांगा जाता है, साथ ही वर्गवार आरक्षण नियम के अनुसार ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर वर्ग में 40 वर्ष और, सभी एसटी वर्ग में 45 वर्ष तक कि ऐज लिमिट में छूट दी जाती है,


Hostel Warden Online Application


अब जानते है इस पद के लिए, आवेदन फॉर्म कब आता है उसके बारे में, तो दोस्तो इस पद के लिए, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सभी राज्यों में, वित्त विभाग और राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद, विभाग द्वारा इस पद पर भर्ती के लिए, भर्ती विज्ञापन जारी किया जाता है, दोस्तों मैं आपको बता दु की छत्तीसगढ़ राज्य में, व्यापम परीक्षा मंडल द्वारा इस पद पर भर्ती के लिए, परीक्षा कंडक्ट कराती है, 


Hostel Warden Exam Pattern


अब अगला पॉइंट है, इस पद पर भर्ती के लिए, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस क्या होती है, उसे जानते हैं तो दोस्तों, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ( Cgvyapam ) द्वारा, इस पद पर भर्ती के लिए, भर्ती परीक्षा कंडक्ट की जाती है, इस भर्ती परीक्षा में 150 अंको के 150 प्रश्न पूछे जाते है, जिसके लिए समय 150 मिनट का रहता है, दोस्तों इस भर्ती परीक्षा में वन बाई थ्री के हिसाब से माइनस मार्किंग होता है, मतलब 4 प्रश्न गलत करने पर आपके एक अंक कट कर दिये जाएँगे, 


Hostel Warden Syllabus


अगर छात्रावास अधीक्षक भर्ती सिलेबस के बात करे तो, कम्प्यूटर से 50 अंको का प्रश्न पूछे जाते है, हिंदी और अंग्रेजी व्याकरण से 20 अंको के प्रश्न पूछे जाते है, गणित से 20 अंको का सवाल होता है, भारत और छत्तीसगढ़ जनरल नोलेज से 35 अंको का प्रश्न होता है, समसामयिक से 15 अंक और बाल मनोविज्ञान से 10 अंको का प्रश्न होता है, तो इन भागो से प्रश्न पूछे जाते है, दोस्तों इन भागो के अलग अलग उप भाग होता है, जिसकी जानकारी आपको, इस दिए गए लिंक पर मिलेगा Click hare


Hostel Warden joining


अब जानते है इस पद पर जोइनिंग के बारे में, तो दोस्तो इस पद पर जोइनिंग, Hostel Warden Exam के रिजल्ट से बने, मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है, मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को सेलेक्ट कर, डिपार्टमेंट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाता है, फिर डॉक्यूमेंट  वेरिफिकेशन के बाद जोइनिंग दी जाती है, 


Hostel Warden Salary


दोस्तों अगर बात करे Hostel Warden Salary के बारे में तो, ये छात्रावास अधीक्षक  राज्य सरकार द्वारा संचालित, तृतीय श्रेणी का पद है, इसलिए इस पद की मासिक सैलरी शुरुआती दौर में लगभग 23000 रुपये होती है, जो समय के साथ बढ़ती जाती है, इसके अलावा महगाई भत्ता और अन्य भत्ता अलग से राज्य सरकार द्वारा दी जाती है, तो दोस्तों ये रहे छात्रावास अधीक्षक पद के कुछ बेसिक डिटेल्स, उम्मीद करता हूं आप लोगों को, ये जानकारी पसंद आया होगा।


 



छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती 2023


Important Links


विभागीय विज्ञापन  - रायपुर, कोरिया, बालोद

बस्तर

महासमुंद

जांजगीर चापा

नारायणपुर

बीजापुर

फेसबुक पेज

यूट्यूब चैनल 1

यूट्यूब चैनल 2

मुख्य वेबसाइट

गूगल न्यूज़ 







Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top