जांजगीर चापा राजस्व विभाग भर्ती CG JOB NEWS 2023

0

 CG JOB NEWS 2023


दोस्तों छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग द्वारा , प्रदेश के जांजगीर चापा जिला में संचालित जिला राजस्व विभाग के अंतर्गत, विभिन्न रिक्त पदों पर रेगुलर भर्ती के लिए, CG Vacancy निकाली गई हैं। इस तरह  जिला राजस्व विभाग द्वारा नारायणपुर और बीजापुर जिला के लिए भर्ती विज्ञापन जारी हुआ है, और इसके लिए आवेदन के प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुका है, छत्तीसगढ़ से कोई भी एलिजिबल, इक्छुक कंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है, तो आगे के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको इस भर्ती के जो बेसिक डिटेल्स है, उसकी जानकारी मिलेगा, 


CG JOB NEWS Jahangir Champa


तो दोस्तों आप यहाँ पर देखेंगे, ये भर्ती विज्ञापन जिला राजस्व विभाग, जिला जांजगीर चापा द्वारा जारी किया गया है, जिसमे ऑफलाइन मोड़ पर, मतलब केवल स्पीड पोस्ट या फिर किसी रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से, 9 जून 2023 संध्या 5 बजे तक, छत्तीसगढ़ के एलिजिबल,इच्छुक, मूल निवासियों को आवेदन आमंत्रित किया है, 


पदों का नाम 


सहायक ग्रेड 3

स्टेनोटिपेस्ट

वाहन चालक

भृत्य,

चौकीदार,

फ़र्राश्

प्रोसेस सर्वर

अर्दली



CG JOB NEWS Post Details


यहाँ पर आप दिखेंगे सहायक ग्रेड 3 के लिए 23 पद है, जिसमें से अनुसूचित जनजाति के लिए 1 पद, अनुसूचित जाति के लिए 8 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 0 पद और अनारक्षित वर्गो के लिए 14  पद है, इस तरह सहायक ग्रेड 3 के लिए कुल पदों की संख्या 23  है, अब  स्टेनो टाइपिस्ट के लिए कुल 7 पद है, जिसमें से अनुसूचित जनजाति के लिए 1 पद, अनुसूचित जाति के लिए 1 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 0 पद और अनारक्षित वर्गो के लिए 5  पद है, इस तरह स्टेनोटिपेस्ट के लिए कुल पदों की संख्या 7  है, वाहन चालक पद के लिए कुल 3 पद है, जिसमें से अनुसूचित जनजाति के लिए 1 पद, अनुसूचित जाति के लिए 0 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 0 पद और अनारक्षित वर्गो के लिए 2  पद है,  भृत्य के पद के लिए कुल 15 पद है,वाहन चालक पद के लिए कुल 3 पद है, जिसमें से अनुसूचित जनजाति के लिए 2 पद, अनुसूचित जाति के लिए 0 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 0 पद और अनारक्षित वर्गो के लिए 13 पद है, दफ्तरी के पद के लिए कुल 1 है, वाहन चालक पद के लिए कुल 3 पद है, जिसमें से अनुसूचित जनजाति के लिए 1 पद, अनुसूचित जाति के लिए 0 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 0 पद और अनारक्षित वर्गो के लिए 0 पद है, अर्दली के लिए 2 पद, वाहन चालक पद के लिए कुल 3 पद है, जिसमें से अनुसूचित जनजाति के लिए 2 पद, अनुसूचित जाति के लिए 00 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 00 पद और अनारक्षित वर्गो के लिए 00  पद है, चौकीदार के लिए एक पद और प्रोसेस सर्वर के लिए 3 पद है, वाहन चालक पद के लिए कुल 3 पद है, जिसमें से अनुसूचित जनजाति के लिए 00 पद, अनुसूचित जाति के लिए 00 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 00 पद और अनारक्षित वर्गो के लिए 3  पद है, अब निचे दिए गए इमेज पर, पदों से सम्बंधित, वर्गवार आरक्षित पदों के विवरण और पदों को लेकर वेतनमान को देखेंगे,


CG JOB NEWS


शैक्षणिक योग्यता

अब इन पदों को लेकर शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानते है,


सहायक ग्रेड 3 या फिर स्टेनो टायपिस्ट


 तो अगर आप सहायक ग्रेड 3 या फिर स्टेनो टायपिस्ट पद के लिए आवेदन करना चाहते है, तब आपकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा बारवीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए, साथ ही आपके पास कंप्यूटर की एक वर्षीय डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए, और आपको हिंदी लैंग्वेज में 5000 कीवर्ड्स डिप्रेशन स्पीड प्रति घंटा  के साथ टायपिंग आनी चाहिए, 


वाहन चालक


वाहन चालक पद पर आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के न्यूनतम, आठवीं कक्षा के परीक्षा उतीर्ण करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए, साथ ही आपके पास शासन द्वारा मान्य आरटीओ के फोर वीलर विहिकल  ड्राइविंग लायसेंस होनी चाहिए, 


भृत्य, चौकीदार, फर्राश, प्रोसेस सर्वर


इसी तरह अगर आप भृत्य, चौकीदार, फर्राश, प्रोसेस सर्वर पद पर आवेदन करना चाहते है तब, आपके पास न्यूनतम कक्षा 5वीं पास करने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, 



CG JOB NEWS Application Process


अब आप इन पदों पर आवेदन केवल स्पीडपोस्ट या फिर रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से ही, इस आधिकारिक विज्ञापन में दिये गए आवेदनके प्रारूप को पूरा भर कर, आवश्यक दस्तावेजों के साथ, जांजगीर चापा के लिए 9 जून 2023 संध्या 5 बजे तक, जिला राजस्व कार्यालय पर, आवेदन प्रस्तुत कर पाएंगे, बाकी दोस्तों अन्य जानकारी जैसे, भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया, आवेदन के प्रारूप, भर्ती नोटिफिकेशन, और सभी अन्य जानकारी के लिए, निचे दिए गए विभागीय विज्ञापन डाऊनलोड कर देखेंगे।





Important Links


विभागीय विज्ञापन

जांजगीर चापा

बीजापुर

नारायणपुर

महासमुंद

फेसबुक पेज

यूट्यूब चैनल 1

यूट्यूब चैनल 2

मुख्य वेबसाइट

गूगल न्यूज़ 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top