छत्तीसगढ़ भृत्य और वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती | Cg Job News

0

 छत्तीसगढ़ भृत्य और वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती | Cg Job News

 
Cg Job News


Cg Job News :- छत्तीसगढ़ आदिम जाति कल्याण विभाग जिला नारायणपुर द्वारा, आदिवासी कोटा के अंतर्गत, वाहन चालक और भृत्य के पद पर रेगुलर भर्ती के लिए, भर्ती विज्ञापन जारी किया है, और इसके लिए छत्तीसगढ़ से कोई भी इक्छुक, योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है, आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, विभाग द्वारा 12 जून 2023 रखी गयी है, 



Cg Job News :- दोस्तो इमेज पर आप देखेंगे वाहन चालक के लिए कुल 1 पद है, और भृत्य के लिए कुल 2 पद है, अब आप सभी विशेष ध्यान देंगे, सभी पद केवल आदिवासी, मतलब अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है, 


यहां पर आप देखेंगे वाहन चालक के लिए मासिक वेतनमान, मैट्रिक लेवल 4 के अनुसार देय होगा, वही भृत्य के लिए मासिक वेतनमान मैट्रिक लेवल 1 के अनुसार देय होगा, 


अब आप अगर इक्छुक है, इन पदों पर आवेदन करने के लिए तो, आपकी उम्र 1 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 की होनी चाहिए, उम्र में अधिकतम छूट, 10 वर्ष तक मिलेगा, 

Cg Job News


Cg Job News:- अब शैक्षणिक योग्यता के विवरण इन पदों के लिए कुछ इस प्रकार है, वाहन चालक पद पर आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के न्यूनतम, आठवीं कक्षा के परीक्षा उतीर्ण करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए, साथ ही आपके पास शासन द्वारा मान्य आरटीओ के फोर वीलर विहिकल  ड्राइविंग लायसेंस होनी चाहिए, इसी तरह अगर आप भृत्य पद पर आवेदन करना चाहते है तब, आपके पास न्यूनतम कक्षा 5वीं पास करने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, 


अब आप इन पदों पर आवेदन केवल स्पीड पोस्ट या फिर रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से ही, इस आधिकारिक विज्ञापन में दिये गए आवेदनके प्रारूप को पूरा भर कर, आवश्यक दस्तावेजों के साथ, 12 जून 2023 संध्या 5 बजे तक, जिला आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय जिला नारायणपुर पर, आवेदन प्रस्तुत कर पाएंगे, बाकी दोस्तों अन्य जानकारी जैसे, भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया, आवेदन के प्रारूप, भर्ती नोटिफिकेशन, और सभी अन्य जानकारी के लिए, निचे जो लिंक है उसपर क्लिक करें,



Important Links


विभागीय विज्ञापन

फेसबुक पेज

यूट्यूब चैनल 1

यूट्यूब चैनल 2

मुख्य वेबसाइट

गूगल न्यूज़ 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top