छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग 151 पद रेगुलर CG JOB NEWS 2023

0

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग 151 पद रेगुलर CG JOB NEWS 2023


CG JOB NEWS :- दोस्तों इन दिनों छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग द्वारा , प्रदेश के जिलों में संचालित जिला राजस्व विभाग के अंतर्गत, विभिन्न रिक्त पदों पर रेगुलर भर्ती के लिए, लगातार जिलेवार भर्तियां निकाल रही है, हाल ही में जिला जांजगीर चापा, नारायणपुर और बीजापुर जिला के लिए भर्ती विज्ञापन जारी हुआ है, और इसके लिए आवेदन के प्रक्रिया भी स्टार्ट हो चुका है, छत्तीसगढ़ से कोई भी एलिजिबल, इक्छुक कंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है, तो आगे के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको, जिलेवार इस भर्ती के, जो बेसिक डिटेल्स है, उसकी जानकारी मिलेगा, 


CG JOB NEWS Jahangir Champa


CG JOB NEWS :- तो दोस्तों आप यहाँ पर देखेंगे, ये भर्ती विज्ञापन जिला राजस्व विभाग, जिला जांजगीर चापा द्वारा जारी किया गया है, जिसमे ऑफलाइन मोड़ पर, मतलब केवल स्पीड पोस्ट या फिर किसी रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से, 9 जून 2023 संध्या 5 बजे तक, छत्तीसगढ़ के एलिजिबल,इच्छुक, मूल निवासियों को आवेदन आमंत्रित किया है, यहाँ पर आप दिखेंगे सहायक ग्रेड 3 के लिए 23 पद है, स्टेनो टाइपिस्ट के लिए कुल 7 पद है, वाहन चालक पद के लिए कुल 3 पद है, भृत्य के पद के लिए कुल 15 पद है, दफ्तरी के पद के लिए कुल 1 है, अर्दली के लिए 2 पद, चौकीदार के लिए एक पद और प्रोसेस सर्वर के लिए 3 पद है, अब निचे दिए गए इमेज पर, पदों से सम्बंधित, वर्गवार आरक्षित पदों के विवरण और पदों को लेकर वेतनमान को देखेंगे,  


CG JOB NEWS


CG JOB NEWS Bijapur


CG JOB NEWS :- इस तरह बीजापुर जिला राजस्व विभाग द्वारा, 20 जून 2023 संध्या 5 बजे तक, सहायक ग्रेड 3 के लिए 25 पद, स्टेनो टाइपिस्ट के लिए 12 पद, वाहन चालक के कुल 6 पद, भृत्य के 14 पद, दफ्तरी के  1 पद, अर्दली के 1 पद, चौकीदार के लिए 4 पद और फर्राश के 3 पदों के लिए छत्तीसगढ़ के सभी, एलिजिबल इक्छुक, मूल निवासी से आवेदन आमंत्रित किये गए है, यहां पर भी आप पदों को लेकर आरक्षित पदों के विवरण और वेतनमान देखेंगे, 


CG JOB NEWS

CG JOB NEWS Narayanpur


CG JOB NEWS :- अब ये भर्ती नोटिफिकेशन नारायणपुर जिला राजस्व विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसमे भी सहायक ग्रेड 3, स्टेनो टायपिस्ट, वाहन चालक, भृत्य, चौकीदार और फर्राश, इन सभी पदों पर सीधी भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के सभी योग्य निवासियों को 12 जून संध्या 5 बजे तक, स्पीड पोस्ट या फिर रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गए है, पदों को लेकर विवरण आप यहां निचे इमेज पर देखेंगे, 


CG JOB NEWS


शैक्षणिक योग्यता


अब इन पदों को लेकर शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानते है, तो अगर आप सहायक ग्रेड 3 या फिर स्टेनो टायपिस्ट पद के लिए आवेदन करना चाहते है, तब आपकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा बारवीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए, साथ ही आपके पास कंप्यूटर की एक वर्षीय डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए, और आपको हिंदी लैंग्वेज में 5000 कीवर्ड्स डिप्रेशन स्पीड प्रति घंटा  के साथ टायपिंग आनी चाहिए, 


वाहन चालक पद पर आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के न्यूनतम, आठवीं कक्षा के परीक्षा उतीर्ण करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए, साथ ही आपके पास शासन द्वारा मान्य आरटीओ के फोर वीलर विहिकल  ड्राइविंग लायसेंस होनी चाहिए, 


इसी तरह अगर आप भृत्य, चौकीदार, फर्राश, प्रोसेस सर्वर पद पर आवेदन करना चाहते है तब, आपके पास न्यूनतम कक्षा 5वीं पास करने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, 



CG JOB NEWS Application Process


अब आप इन पदों पर आवेदन केवल स्पीडपोस्ट या फिर रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से ही, इस आधिकारिक विज्ञापन में दिये गए आवेदनके प्रारूप को पूरा भर कर, आवश्यक दस्तावेजों के साथ, जांजगीर चापा के लिए 9 जून, नारायणपुर के लिए 12 जून और बीजापुर के लिए 20 जून 2023 संध्या 5 बजे तक, जिला राजस्व कार्यालयों पर, आवेदन प्रस्तुत कर पाएंगे, बाकी दोस्तों अन्य जानकारी जैसे, भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया, आवेदन के प्रारूप, भर्ती नोटिफिकेशन, और सभी अन्य जानकारी के लिए, निचे दिए गए विभागीय विज्ञापन डाऊनलोड कर देखेंगे।



Important Links


विभागीय विज्ञापन

जांजगीर चापा

बीजापुर

नारायणपुर

महासमुंद

फेसबुक पेज

यूट्यूब चैनल 1

यूट्यूब चैनल 2

मुख्य वेबसाइट

गूगल न्यूज़ 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top